Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कानून व्यवस्था के मद्देनजर हुई बैठक में एसपी ने मातहतों के कसे पेंच


अवैध शराब, चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश
ए. आर. उस्मानी 
गोण्डा। पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान जनपद के समस्त थानों एवं विभिन्न प्रकोष्ठों से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी की शुरूआत हुई, जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। 
         अपराध गोष्ठी में सर्वप्रथम अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की फोटो अवश्य लेने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने पर विशेष जोर दिया गया। सांप्रदायिक भावना भड़काने वालों/ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर उनके साथ नियमित मीटिंग कर उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया गया। लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगों के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व अतिक्रमण हटाने लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया। बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, एंटी रोमियो टीम द्वारा अभियान को निरंतर जारी रखने, वाहन चेकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा बर्ताव करने हेतु निर्देशित करने के साथ ही आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर जोर दिया। 
    एसपी ने जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित जनशिकायतों एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। तत्पश्चात बोर्ड की परीक्षाओं के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में तेज ध्वनि से डीजे व साउंड बजाकर बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
         इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम, क्षेत्राधिकारी मनकापुर राम भवन यादव, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज कृपाशंकर कनौजिया, क्षेत्राधिकारी, तरबगंज महावीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह के अलावा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व सैनिक सम्मेलन में आए हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे