Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मणिरामदास महराज को अयोध्या के सन्तो महंतो ने कंठी चादर भेंटकर बनाया शांति भवन मन्दिर का महंत



वासुदेव यादव 
अयोध्या। श्री राम नगरी अयोध्या प्राचीन मंदिर शांति भवन दुराही कुवाँ के प्रांगण में आज महंती का  समारोह हुआ। जिसमें मणिरामदास जी चेला स्वर्गीय राम चरण दास जी को मन्दिर के शिष्य आसपास की जनता और अयोध्या के संत महंतों ने उनको तिलक चंदन माला पहनाकर महन्थ व सर वरहकार सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
इस महनथाई करने में दशरथ गद्दी चौबुर्जी  मंदिर के श्रीमहंत बृजमोहन दास जी महाराज, मौनी माझा के महंत राम प्रिया दास, बजरंग भवन के महंत कमलेश दास,कमला देवी विद्यालय के प्राचार्य संत प्रसाद मिश्र, गोलू दास, मिथलेश दास, बालक दास व मोहन दास सहित सैकड़ों की संख्या में सन्त महंत भक्त शिष्य  उपस्थित रहे। इस मौके पर विराट भंडारे का भी आयोजन हुवा। जिसमे आये सन्त  महंत का नवनियुक्त महंत ने दक्षिणादि भेंटकर स्वागत सत्कार किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे