Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान देने की है आवश्यकता :- धीरज ओझा


वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित तवंकलपुर नेशनल ब्यायेज एवं गर्ल्स कॉलेज के 20 वें वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा  ने प्रतिभाग कर प्रतिभा शाली छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित करते हुए अपनी सुभेक्षा प्रदान की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन है जिससे दुनिया की हर चीज आसानी से प्राप्त की जा सकती है और शिक्षा के माध्यम से ही सभ्य समाज की अवधारणा को फलीभूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा आगे कहा कि किताबी ज्ञान के साथ साथ बच्चों को व्यवहारिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान दिए जाने की आवश्यकता भी है क्योंकि वे वर्तमान परिवेश में पाश्चात्य सभ्यता की ओर जिस तरह से आकर्षित हो रहे है वो हमारी संस्कृति एवं सभ्यता के लिए अत्यंत घातक है। केंद्र एवं प्रदेढ़ की सरकारों ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया है। जनपद के खरवई व बांसी में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत बेटियों की शिक्षा हेतु डिग्री कॉलेज की स्थापना भी मेरे द्वारा प्रस्तावित है। शिवसत में इंजीनियरिंग कॉलेज, ख़मपुर दुबेपट्टी में पॉलिटेक्निक कॉलेज व दांदूपुर में एक राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अभी हाल में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर जनपद प्रतापगढ़ में एक विश्यविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव दिया है जिसपर उन्होंने अग्रिम कार्यवाही का निर्देश भी दिया है। इस दौरान उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं में प्रतिभाग कर है परीक्षार्थियों की सफलता की कामना करते हुए अवगत कराया कि रानीगंज विधान सभा क्षेत्र के जो भी बच्चे 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें वो अपनी संस्था वृज समाजोत्थान संस्थान के माध्यम से सममानित भी करेंगे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विश्विद्यालय के प्रोफेसर एवं अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अध्यक्ष प्रो. जटाशंकर, अवधी साहित्य रत्न निर्झर प्रतापगढ़ी, डॉ डी.के.मिश्र, सुशील पाण्डेय, प्रबंधक राजेश पाण्डेय, प्रधानाचार्या डॉ मंजू गुप्ता, प्रतिनिधि नीरज ओझा, अजय ओझा अवधेश सिंह व पवन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे