अखिलेश्वर तिवारी/राम कुमार मिश्र
मोतीगंज गोण्डा।। बेसिक शिक्षा विभाग उत्तरप्रदेश द्वारा आयोजित लर्निंग आउटकम परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस परीक्षा को समपन्न कराने हेतु विभाग द्वारा शिक्षक प्रमोद मौर्य व वृजेश कुमार को पर्वेक्षक नियुक्ति किया गया था। जिनकी निगरानी में परीक्षा समपन्न हुई।
जानकारी के अनुसार आयोजित परीक्षा में कक्षा तीन से आठ तक बच्चों का शैक्षिक आंकलन किया जाना था। इस परीक्षा के जरिये सरकार यह आकलन करना चाहती है कि बच्चों को जो शिक्षा दी जा रही है, उसमें से वे कितना आत्मसात कर पा रहे हैं। इसके जरिये शासन ये समझ सकेगा कि कहाँ पर सुधार की गुंजाइश है। प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक भारती ने बताया कि जूनियर स्तर में नामांकित कुल 104 बच्चों में से 89 बच्चों ने तथा प्राथमिक स्तर में नामांकित कुल 77 में से 69 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। कक्ष निरीक्षण का कार्य शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, देवेंद्र प्रताप व सुरेश कुमार तथा शिक्षिका शताब्दी वर्मा, अमरज्योति शर्मा, चित्रावती मौर्य, अनुराधा मिश्रा व पूनम यादव द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ