Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

साथी को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए विधायक से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी


तरबगंज के बीजेपी विधायक से रंगदारी मांगने व परिवार के जीवन में आग लगा देने की धमकी देने वाले को पुलिस ने दबोचा

ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिला पुलिस ने रविवार को तरबगंज से भाजपा विधायक से 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
    अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने आज यहां बताया कि बीते 11 फरवरी 2020 को तरबगंज से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 लाख रुपए रंगदारी देने का मैसेज भेजा गया था। रुपये न देने पर सारे परिवार के जीवन में आग लगा देने की धमकी दी गयी थी। इस सम्बन्ध में विधायक की तरफ से दी गई तहरीर पर स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसपी ने प्रभारी निरीक्षक तरबगंज व प्रभारी सर्विलांस सेल को मैसेज करने वाले व्यक्ति की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि अभियोग की विवेचना करते हुए स्थानीय पुलिस ने इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर रविवार को आनन्द मिश्रा पुत्र राम मूरत निवासी तारापुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को धौरहरा घाट से गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आनंद ने बताया कि वह गोण्डा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के निवासी मनोज कुमार के साथ लखनऊ में रहता था। दोनों लोग साथ में संगीत संध्या का कार्यक्रम किया करते थे। इस बीच आनन्द और मनोज कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। परिणाम स्वरूप आनन्द ने राजेश कुमार को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने के लिये मनोज कुमार के आधार कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाकर एक फर्जी सिम निकलवाया तथा उसी नम्बर से क्षेत्रीय विधायक को रंगदारी का मैसेज किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से दो अदद मोबाइल व फर्जी आधार कार्ड बरामद कर भादवि की धारा 387, 507, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत जेल रवाना कर दिया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे