Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कोरोना संकट में फंसे बच्चों के लिए चाइल्डलाइन-1098 ने बढाया हाथ


शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लाक-डाउन के बावजूद चाइल्डलाइन-1098 की इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं. जिले में देख-भाल व सुरक्षा चाहने वाला 0-18 साल का कोई बच्चा संकटग्रस्त या भूँखा दिखाई दे तो कोई भी व्यक्ति किसी भी फोन सेवा से चाइल्ड हेल्प लाइन के टोल-फ्री नंबर 1098 पर कभी भी काल कर सकता है. हमारी चाइल्डलाइन के साथी जल्द ही बच्चे तक पहुँच कर मदद करेंगे. वैश्विक संकट की इस घड़ी में चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ पूरी तरह बच्चों के अधिकारों की रक्षा के प्रति कृतसंकल्प हैं.     
     उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ के निदेशक नसीम अंसारी ने दी है. श्री अंसारी ने बताया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व चाइल्ड इण्डिया फाउन्डेशन के निर्देशन में मई 2019 से प्रतापगढ़ में चाइल्डलाइन –1098 की शुरुआत की गयी है, जिसके माध्यम से पिछले माह तक 268 विपदाग्रस्त बच्चों को चाइल्डलाइन –1098 मदद पहुंचाई गयी है. श्री अंसारी के अनुसार चाइल्डलाइन-1098 की सभी सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क हैं, जो 24 x 7 कार्य करती है, जिसके माध्यम से अनाथ या उपेक्षित, बालविवाह,  बालश्रम या भिक्षावृत्ति में लिप्त, दुरव्यापार में लिप्त, घर से भागे या गुमशुदा बच्चों की मदद की जाती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे