Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सेन्ट थॉमस स्कूल मनकापुर में रविवार को हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव



दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर गोंडा।सेन्ट थॉमस स्कूल मनकापुर में रविवार को वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. शादाब जमा खान (वरिष्ठ सर्जन) डायरेक्टर फैमिली हॉस्पिटल गोण्डा व विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार मनकापुर  विश्वनाथ रहे।
प्रबंधक मुश्ताक़ खाँन ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र दे कर किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का केंद्र विद्यालय ही होता है इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए  विद्यालय जरूर भेजना चाहिए जिससे वो आगे बढ़ सके। विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय की स्थापना जिस उद्देश्य से की गई थी निश्चित रूप से आज यह उस पथ पर अग्रसर है शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस दौरान आफरीन खाँन, पल्लवी तिवारी, सबा कुरैशी, श्रेयांशी शर्मा, फय्याज खाँन, फैज़ान, स्वाती आर्य, ज़ोया हलीम, ज़ीनत, अमित , एकता, अर्पिता , प्रियांशी, मुस्कान, लवी शुक्ला, नव्या मिश्रा, पूजा वर्मा, नेहा वर्मा, पूर्वी शुक्ला आदि बच्चों के द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ, अनपढ़ बीबी, स्वच्छ भारत, मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई,आदि संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का संचालन संचालन मिर्ज़ा खालिद बेग ने किया। इस मौके पर इलाहाबाद से आये प्रोफ़ेसर डॉ आफाक रज़ा, नूरूल्लाह खान, अतीकुर्रहमान,सुधीर एडवोकेट,एस. के. सिंह  इक़रार खाँन ‘लड्डन’  डॉ. शादाब खाँन, दीपक वर्मा, रोहन जायसवाल, शहज़ाद अली,  वैभव श्रीवास्तव,निरंजन सैनी,अंजय पाठक, एडवोकेट प्रकाश श्रीवास्तव, विनय बर्मा, राजू खान
प्रधानाचार्य डी. के. शुक्ला, अध्यापक अनूप साहू, महमुदुल हसन, लियाकत खान,अज़ीज़ खान, सुभास शुक्ल,  अरमान, अरूण गिरी, अध्यापिका महज़बीं खान,गीता  स्नेहा, उज़्मा, प्रिया साहू, ममता श्रीवास्तव, रूपा, निधि गोस्वामी, सुशीला शर्मा, वंदना, गीता देवी मौजूद रहे हैं।
अंत में उप प्रबंधक व अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ. नौशाद खान ने सभी का सभी अतिथियों  का आभार व्यक्त किया।।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे