ए. आर. उस्मानी की रिपोर्ट
गोण्डा। नवाबगंज थाने की लकड़मंडी चौकी क्षेत्र के अयोध्या पुराने पुल के पास स्कूली वैन और अनुबंधित बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।इस दुर्घटना में बस का चालक घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर भारी जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम हटवाया। घायल को इलाज के लिए अयोध्या रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे भीषण बरसात के बीच लकड़मंडी चौकी क्षेत्र के अयोध्या पुराने टेढ़ी पुल के पास अयोध्या की तरफ से आ रही अनुबंधित बस व नगर की तरफ से जा रही स्कूली बस आमने सामने से टकरा गयी। इस दुर्घटना में बस चालक अंजनी कुमार (34 वर्ष) निवासी गोसाईंगंज अयोध्या घायल हो गया तथा स्कूली वैन चला रहे चालक को मामूली चोटें आयीं। दुर्घटना से इस राजमार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। हादसे के बाबत चौकी प्रभारी सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि बरसात के समय यह दुर्घटना हुई है जिसमें बस चालक घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अयोध्या श्रीराम हास्पिटल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद लगे जाम को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटवाकर यातायात बहाल किया जा सका। बरसात रूकने पर ही यातायात बहाल हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूली वैन में बच्चे सवार थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ