ए. आर. उस्मानी की रिपोर्ट
गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदिनीनगर महाविद्यालय के सामने शुक्रवार की दोपहर में कटरा शिवदयालगंज की तरफ से आ रही तेजगति की ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी राजेश पासवान (35 वर्ष) पुत्र मुन्नीलाल पासवान रोज की तरह कार्य करने कटरा शिवदयालगंज की तरफ गया था। काम से वापस आते समय नवाबगंज रोड पर नंदिनी नगर महाविद्यालय के सामने जब वह पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी कटरा शिवदयालगंज की तरफ से तेजगति से आ रही ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक की छानबीन शुरु की तो भीड़ में शामिल किसी ने बताया कि यह युवक नगवा गांव के गड़ेरियन पुरवा का रहने वाला था। मजदूरी का कार्य करता था।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ