दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा। छपिया थाना क्षेत्र के तांबेपुर गांव निवासी एक युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
घायल युवक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले गए जहां हालत गंभीर होने डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
छपिया थाना क्षेत्र के तेंदुआ रानीपुर गांव निवासी राम नारायण वर्मा पुत्र बलराम वर्मा ने छपिया पुलिस को दिए तहरीर मे अवगत करवाया है कि उसका बहनोई सहदेव पुत्र बड़कऊ निवासी तांबेपुर शुक्रवार को घर से बभनान बाजार जा रहा था तभी मानिकपुर गांव के पास गांव के गौतम सिंह पुत्र राजेश्वरी पीछे से अपने दो साथियों के साथ आकर लोहे के रॉड से हमला कर घायल कर दिया बेहोशी हालत में हमलावर छोड़कर भाग निकले सूचना पर परिजनों तथा गांव वालों ने गंभीर रूप से घायल सहदेव को सीएचसी पहुंचाया मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है पिटाई में सहदेव वर्मा के पैर की हड्डी टूट गई।हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष छपिया संजय तोमर ने बताया की राम नारायण वर्मा निवासी तेंदुआ रानीपुर की तहरीर पर एक नामजद सहित दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ