तरीकत हुसैन सिद्दीकी।
सेमेरियावा,संतकबीरनगर। शुक्रवार को सेमरियावा ब्लॉक क्षेत्र मे स्थित एम. एन.पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी के प्रागण में एम. एन. पब्लिक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन आल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शोएब अहमद नदवी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शिविर में 560 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, सुगर, बी.पी.ई.सी.जी जांच एवं निःशुल्क दवाईयाँ वितरित की गयीं। इस शिविर का मुख्य आकर्षण ह्रदय रोग विशेषयज्ञ डॉ.सुहेल अहमद ताहिरा हास्पिटल बस्ती के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने ने कहा की सफर कम करे। यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया हो तो उससे हाथ न मिलाये और उससे लगभग दो से तीन मीटर दूरी बनाकर रहे। उन्होंने ने कहा खाना खाने से पहले हाथ को साबुन से धोए और खाना खाने के बाद साबुन से हाथ धोये। बाजार में खुली वस्तुओं को न खरीदे। भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मत रुके वहां से दुरिया बना कर रहे। उन्होंने ने कहा दो या तीन आदमी एक साथ इक्ट्ठा ने हो उन्होंने कहा कि मुह पर मास्क से ढक कर चले। समय समय पर हाथों को साबुन से धुले और चिकेन व मटन व अन्य मांस मछली का इस्तेमाल न करे। उन्होंने कहा की मरीजों को दवा वितरित करने व उन्हें आराम मिलने पर दिल को सुकून मिलता है। मरीजों को आराम मिलना ही हमारा पैसा है। इसी क्रम मे आल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शोएब अहमद नदवी ने डॉ. सुहेल अहमद ह्रदय रोग विशेषयज्ञ डॉ. एम. ए. खान, डॉ. सादिया खान और ताहिरा हॉस्पिटल डॉ.एम ए खान फिजिशियन डॉ सादिया खान ह्रदय रोग विशेषज्ञ इंजीनियर मेराज अहमद एडवोकेट, सेराज अहमद प्रधानाचार्य, सालिम हाशमी, मौ.हादी खान, मौ.सईद, शहबाज अहमद, मौ. अजीजुल्लाह, एजाज अहमद, रामभेज निगम, अरविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जयकिशन,.शालिनी गुप्ता, जाहिद खान, आसिफ, हबीबुर्रहमान, मौ.रमजान अली नदवी, फिरोज अहमद नदवी, मौ. जुबेर अहमद क़ासमी के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। और आल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष ने शोएब अहमद नदवी ने सभी सहयोगीयों को दिल से शुक्रिया अदा किया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ