Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लॉक डाउन के दौरान मेंहदावल तहसील क्षेत्र मे डीएम व एसपी ने लिया जायजा



■ मातहतो को दिया कोरोना से बचाव का निर्देश

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल तहसील क्षेत्र में भी लॉक डाउन के दौरान हर क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहता है। एकाध जगहों पर थोड़ी बहुत चहल पहल को भी सूचना मिलने पर लोगो को निर्देश दिया जाता है कि हर घर मे ही रहे। मेंहदावल एसओ करुणाकर पांडेय के अगुवाई में थाना क्षेत्र पूरीतरह से लॉक डाउन का पालन करता है। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्रा द्वारा भी इस दौरान अपने कर्तव्य को बखूबी अपने थाना क्षेत्र में पालन करवाना भी सराहना का कार्य है।
बताते चले कि इसी क्रम में रविवार को डीएम रवीश गुप्ता एवं एसपी ब्रजेश सिंह द्वारा भी मेंहदावल तहसील क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखा और इस दौरान टड़वरिया चौराहे के बूथ पर लॉक डाउन के बाबत सभी जानकारियों को प्राप्त किया। इस दौरान एसपी द्वारा सभी लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी उपायों को सभी उपस्थित मातहतों को बताया गया। सभी मातहत पुलिस कर्मियों के साथ ही मीडियाकर्मियों को भी मास्क लगाने के साथ ही सैनिटाइजर के उपयोग को बताया गया। सभी लोग कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर ही कार्य करे। इस तरह से अनेको एहतियात को बरतने का निर्देश दिया गया। जिससे आप लोग भी इस कोरोना वायरस से बचे रहे। इस अवसर पर एसओ करुणाकर पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्र, सिपाही भानु प्रताप सिंह, एसआई राजेश गुप्ता सहित अनेको पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे