Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

होली पर्व को सभी नगरवासी पूरे हर्षोल्लास व प्रेमपूर्वक मनाएं:प्रमिला जायसवाल


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला जायसवाल द्वारा मेंहदावल के विकास की गति को बड़ी ही तीव्रता से बढ़ा रही है। पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष रहे मोतीलाल जायसवाल द्वारा भी मेंहदावल के विकास के लिए अनेको परियोजनाओं को साकार किया गया। जो वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के पति भी है और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में भी अपने को जनता के सेवा के प्रति समर्पित कर रखा है। होली के त्योहार पर नगर पंचायत अध्यक्षा प्रमिला जायसवाल ने मेंहदावल नगरवासियों को होली की शुभकामना एवं बधाई देते दिया गया। अध्यक्षा ने उनके के सुख एवं समृद्धि की कामना किया और अपने संदेश में उन्होनें कहा है कि होली मेल जोल एवं भाईचारा बढाने वाला त्योहार है। सभी लोग मिलजुलकर, उल्लासपूर्वक होली पर्व को मनाये इसके साथ ही हर एक व्यक्ति के मर्यादा का ख्याल रखे जिससे इस त्योहार में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। इसके साथ ही उन्होनें बताया कि हाल फिलहाल में चुनावों का मौसम चला रहा है। आपसी सौहार्द के साथ इस त्योहार को मनाए। इस बाबत उन्होनें कहा कि त्योहार मनाते समय अपने सभ्य आचरण को ना भूले और आदर्श नागरिक बने रहे। किसी के द्वारा किसी भी परिवार के खुशियों पर ग्रहण न लगे। उन्होनें यह भी कहा कि होली रंगो व गुलाल लगाने का त्योहार है। किसी भी निषेध चीज जैसे कीचड़, मिट्टी आदि से परहेज करें। इसके साथ ही बड़े वृद्ध, महिला एवं बच्चों एवं रंग न खेलने वालों के साथ जोर जबर्दस्ती से रंग का इस्तेमाल ना करें। सबका कर्तव्य है कि सबकी भावनाओं का ख्याल रखें जिससे कि सामाजिक समरसता बनी रहें। ऐसे प्राकृतिक रंगों का ही इश्तेमाल करे जिससे किसी के चेहरे, बदन आदि पर कोई नुकसान न पहुचाये और वही रंग प्रयोग में लाये जो आसानी से छूट जाये एवं प्राकृति व पर्यावरण को नुकसान न हो पाए। इसके साथ ही नगर के सुंदरता को भी किसी तरह से क्षति न हो पाए। जो आपके प्रयासों से स्वच्छ और सुंदरता की क्षेणी में खड़ा है। सभी लोग आपसी प्रेम से मिलजुलकर इस होली के त्योहार को मनाए। इसतरह से अनेको बातो को नगरवासियों को नगर अध्यक्षा द्वारा बताया गया। इसके साथ ही अध्यक्षा द्वारा नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे