Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बारिश ओला वृष्टि के साथ तेज हवा से 60से 70 प्रतिशत तक किसानो की फसल हुई बर्बाद : जमील अहमद


रिपोर्ट:सुहैल आलम,बल्दीराय

बल्दीराय/सुल्तानपुर।ठंड ने जाते जाते एक बार फिर अपने मिजाज बदल दिए।बृहस्पतिवार को शाम 5 बजे से बेमौसम बरसात हुई।झमाझम बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में ओले भी गिरे।बारिश से सड़को  पर दोनों ओर जलभराव से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।बृहस्पतिवार को अचानक  बजे से हुई बारिश में ग्रामीण क्षेत्रो में मटर से लेकर सुपारी के आकार तक के ओले बरसे।बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।सड़कों पर बाइक सवार बारिश व ओलों से बचने के लिए जगह जगह रुकने लगे।अरवल के रहमान गंज बाजार में लोग सुरक्षित जगह की तलाश में भागते नजर आये।अरवल गौर बरामऊ,भखरी आलामऊ नदौली बघौना पारा आदि गावों के किसानों मे काफी मायूसी नजर आयी प्रगतिशील किसान जमील अहमद नदौली ने बताया कि गेहूँ सरसों चना मटर आदि के फसलों पर 60 से 70 फीसदी का नुकसान हमारे क्षेत्र के किसानों का हुआ है जो किसानों की बड़ी क्षति है।आम बागवानों के लिये भी बारिश और ओलावृष्टि से बौर और आम की डालें टूट कर गिर गयी है जिससे आम बाग के किसानों भी नुकसान हो रहा है डॉ सौरभ वर्मा ने प्रेस को बताया कि आम बाग किसानों को इस मौसम मे ज्यादा सचेत रहेने की जरूरत है क्योंकि कीटों औऱ फफूंद के लगने की ज्यादा सम्भावना होती हैं।वक़्त पर कीटनाशक और फफूंद नाशक दवाओं प्रयोग करें।बल्दीराय तहसील के नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल ने बताया कि बारिश से किसानों के फसलों के नुकसान का आकलन लिये हल्का लेखपालों से रिपोर्ट मांगा गया है रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे