अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर भाजपा कार्यालय अटल भवन तुलसीपार्क में बलरामपुर के 22 मंडल प्रभारी की सूची जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जारी करते हुए जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिह बैंस को सौपी है।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने एवं आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी के वरिष्ठ जनों को मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है । उन्होंने बताया कि तुलसीपुर विधान सभा अंतर्गत शिवपुरा मंडल में अजय सिंह पिंकू, मथुरा में संजय शर्मा, महाराजगंज में दयाराम प्रजापति, लाल नगर में श्यामलाल पांडे, तुलसीपुर में राकेश प्रताप सिंह, गैसड़ी विधानसभा अंतर्गत बालापुर में दिलीप गुप्ता, गैसड़ी में जगदीश पासवान, पचपेड़वा में संजय शुक्ला, गणेशपुर में अनूप चंद गुप्ता, पिपरा में रामदयाल यादव । उतरौला विधानसभा में उतरौला नगर आद्या सिंह पिंकी, उतरौला ग्रामीण में चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, बॉकभवानी में जन्मेजय सिंह, रेहरा में विनय प्रकाश त्रिपाठी, गैडास बुजुर्ग में सरदार परमजीत सिंह गांधी, सादुल्लाह नगर में कृष्ण कुमार निहार। बलरामपुर सदर विधानसभा में देहात मंडल 71 में शंकर सिंह, बलरामपुर नगर में रामकरण मिश्रा, गौरा में रवि कुमार मिश्र, श्रीदत्तगंज में रमेश जयसवाल, गुमड़ी में जगदंबा सोनकर, तथा चाउर खाता में संदीप वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ.अजय सिंह, जिलामहामंत्री, रवि कुमार मिश्रा, वरुण सिंह, वंदना पासवान, जिलामंत्री मनोज श्रीवास्तव, विधानसभा संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, व विनय मिश्र सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ