अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी महाविद्यालयों में वर्तमान सत्र 2019-20 के लिए परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही है ।परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा सभी महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है । अब सभी परीक्षाएं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही संपन्न होंगी ।
कृष्णा करुणेश ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक, सिद्वार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ने अवगत कराया है कि वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा दिनांक 29 फरवरी, 2020 से प्रारंभ होकर 23 अप्रैल, 2020 तक दो पालियों में प्रातः 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक व सायं 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष, निर्विघ्न, सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। जिन अधिकारियों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है, उनमें उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह एमएलके पीजी कॉलेज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पंच गढ़वा अरुण कुमार यादव राजकीय महाविद्यालय पचपेड़वा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उतरौला अवधेश वर्मा श्री राम तीर्थ चैधरी महाविद्यालय बनघुसरा उतरौला, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार सिंह शक्ति स्मारक संस्थान दुलहिनपुर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 यादवेन्द्र सिंह अवधराजी महिला महाविद्यालय देवरिया जंगली हुसैनाबाद उतरौला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर अनुरूद्ध कुमार पटेल डी0पी0एस0 इन्स्टीट्यूट चरनगहिया तुलसीपुर बलरामपुर, खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया-सतघरवा श्री सागर सिंह राम छत्तर सिंह महाविद्यालय केरवनिया शिवपुरा, खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज अशोक दूबे चैधरी लालता प्रसाद सिंह बौद्ध महाविद्यालय श्रीदत्तगंज, खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार बलरामपुर सिटी माण्टेसरी गल्र्स डिग्री काॅलेज विशुनपुर, खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार नीति श्रीवास्तव नेशनल महिला महा विद्यालय रेहरा बाजार, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार फैसल डिग्री काॅलेज तुलसीपुर, जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार हाजी स्माईल महाविद्यालय सादुल्लाहनगर, जिला गन्ना अधिकारी आर0एस0 कुशवाहा बाबा तपसीदास महाविद्यालय, दतौली, खण्ड विकास अधिकारी उतरौला प्रतिभा जायसवाल ए0जी0 हाशमी डिग्री काॅलेज उतरौला शामिल हैं जिन्हें स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित कियाा है, कि वे अपने परीक्षाा केंद्रों पर निष्पक्ष, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करें ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ