अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर न्यायिक अधिकारियों की मां को ब्रह्मदेव समाज ने किया सम्मानित
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । ब्रह्मदेव समाज ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर चिलबिला पूर्वी स्थित पंडित राम राज तिवारी के आवास पर न्यायिक अधिकारियों आशुतोष तिवारी व अनुराग तिवारी की मां प्रतिमा तिवारी को उनकी उपलब्धि पर ब्रह्मदेव समाज के पदाधिकारियों ने श्रीरामचरितमानस व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर अपने संबोधन में संगठन के जिलाध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा की नारी शक्ति के उत्थान से ही संपूर्ण समाज का उत्थान संभव है । सम्मानित होने के मौके पर प्रतिमा तिवारी ने कहा कि महिला ही समाज की शिक्षक होती है । ऐसे में यदि शुरू से ही बच्चों को शिक्षित व संस्कारवान बनाया जाए तो फिर सफलता सुनिश्चित होती है ।इस मौके पर सिविल जज मीनल तिवारी ने कहा कि आज के दौर में थल , जल व वायु किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं।इस मौके पर पूर्णिमा तिवारी,नेहा तिवारी,क्षमा शुक्ला ,नेहा मिश्रा ,राम देव तिवारी देवनाथ तिवारी श्री प्रकाश दुबे,अशोक कुमार शुक्ल , श्री नारायण शुक्ला , गोविंद प्रसाद मिश्र ,नीरज तिवारी , जयप्रकाश मिश्र समेत आदि लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ