प्रतापगढ | शमसेरगंज बाजार के बलीपुर गाँव स्थित शिव प्रसाद मिश्र इंटरकालेज का वार्षिकोत्सव एवम अभिभावक सम्मेलन का आयोजन रविवार को हुआ जिसकी शुरुआत समाज सेवी संजय शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर किया उसके बाद मेधा ,प्राची ,रिया ,कोमल, काजल ,सुकृति ,गौरव सिंह , जान्हवी ,दिशा , परी ,अंशिका ,अनुष्का ,श्रेया ,स्वेक्षा ,शुभी ,प्रिया, ज्योति ,स्वाती ,शिवानी खुशबू ने बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ , लघु नाटिका सेव वाटर नाटक ,गीत , दहेजगीत ,बंसन्त गीत ,सामूहिक नृत्य ,एकल नृत्य , व पंजाबी डांस की प्रस्तुति देख अभिभावक मंत्र मुग्ध हो गए । मुख्य अतिथि संजय शुक्ल ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है । स्वागत अजय मिश्र ने किया संचालन प्रिंसिपल पंकज त्रिपाठी ने किया आभार प्रबन्धक आलोक मिश्र ने किया इस मौके पर नीरज बृजेश तिवारी,उपासना ,माधवी,पल्लवी किरन , ग्राम प्रधान सुभाष जायसवाल ,संजीव तिवारी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ