Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सूर्य बक्श पाल स्मारक महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन


सुनील उपाध्याय 
बस्ती :बनकटी के  सूर्य बक्श पाल स्मारक महाविद्यालय मेंअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीडॉ राकेश कुमार यादव ने कहा कि दुनिया की आधी आबादी अब घरों से निकल कर हर चुनौतियों से जूझने के लिए तैयार हैं। मुख्य अतिथिके रूप में उपस्थित अशोक सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम जनम सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में अनुकूलन कि क्षमता महिलाओं में पुरुषों से अधिक होती है। गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता आशा गुप्ता ने कहा कि हमें महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना चाहिए तथा बिना महिला सशक्तिकरण के किसी भी देश की उन्नति नही हो सकती।  बी एड विभाग के नीतेश श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे विश्व मे महिलाओं की दशा में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है इसे आगे बढाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पूजा उपाध्याय, हिना परवीन, पूजा प्रसाद आदि छात्राओं ने अपने जीवन अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन विजय पाल ने किया। 

कार्यक्रम में संतोंष कन्नौजिया, अशोक चौधरी,शमशद आलम, रीता सिंह, सौम्या,अंशिका, जूही, नुसरत जहाँ, पूजा, शिवांगी, सोनिया, सोनम, कृतिका, वैष्णवी, संध्या सहित छात्राएं उपस्थित रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे