Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गैसड़ी सहित 10 परियोजनाओं में गर्भवती, धात्री महिलाओं को कर रहीं जागरूक


बलरामपुर  ।। जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर पोषाहार का वितरण कर रहीं हैं। कार्यकर्ता कोरोना योद्धा बन महामारी के प्रसार के बीच पोषाहार का वितरण कर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हाथों की सफाई करने व चेहरे को ढंककर रखने के लिए जागरूक कर रहीं हैं। 

                    बाल विकास परियोजना अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि गैसड़ी क्षेत्र के गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर पोषाहार का वितरण शुरू कर दिया गया है। उन्होने बताया कि वे स्वयं क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर हीं हैं। क्षेत्र के नवलगढ़, मोहकमपुर और मछड़ी से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शीला, पुष्पा और नीना द्वारा पोषाहार वितरण की शुरूआत की गई है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के लाभार्थियों को पोषाहार वितरण किये जाने के लिए शासन से निर्देश दिये गये है। रोस्टर के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये डोर-टू-डोर पोषाहार वितरण हेतु आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि क्षेत्रों में सभी जगह मुख्य सेविकाएं व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में पोषाहार का वितरण किया गया है। गृह भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा आरोग्य सेतु एप कों डाउनलोड कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे