अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। कोविड-19 वायरस से बचाव के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ विभाग के साथ बैठक की गई। बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु चर्चा की गई।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है, किन्तु सावधानी व सतर्कता अत्यन्त आवश्यक है। प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ विभाग को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद में प्रत्येक दिन अन्य राज्यों से जनपद बलरामपुर के मूल निवासी आ रहे हैं। अन्य राज्यों था जनपदों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखना अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि जो भी बाहरी राज्यों से व्यक्ति आ रहे हैं, उनका बॉर्डर पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कर क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तुरंत भेज दिया जाए। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त उप जिलाधिकारियों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों का नियमित जांच करने व अन्य व्यवस्था पर निगरानी किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के देखते हुए सबसे बड़ी चुनौती अन्य राज्यों से आने वाले लोग हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसको देखते हुए जनपद के सभी सीमाओं पर मेडिकल टीम 24 घंटे के लिए लगा दी गई हैै । यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति जनपद की सीमा में प्रवेश करता है तो बिना थर्मल स्क्रीनिंग के उसका प्रवेश ना होने पाए । जिले की सीमा में प्रवेश करते समय ही संबंधित व्यक्ति को फौरन क्वॉरेंटाइन किया जाए। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा ड्रग निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि मेडिकल स्टोर संचालकों को यह निर्देश दे दिया जाए कि पैरासिटामोलपैरासिटामोल, बुखार व सर्दी से संबंधित किसी भी प्रकार की दवा लेने वाले व्यक्तियों का नाम, पता नोट कर ले तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को तुरंत दें। जिला मजिस्ट्रेट ने तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लाॅकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग का सख्ती से पालन करवाएं। गन्ना की गाड़ियों पर ड्राइवर व हेल्पर के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति ना हो यह सुनिश्चित कराया जाए। बैंक, राशन की दुकानों , मेडिकल स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन कराया जाए। टू-व्हीलर गाड़ियों पर एक व्यक्ति व फोर-व्हीलर गाड़ी पर दो व्यक्ति ही हो, इस आदेश का का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। बैठक में डब्ल्यूएचओ के जिला समन्वयक डॉक्टर उपांत डोगरे द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यदि कोई कोरोना पॉजिटिव केस आता है तो किस-किस प्रोटोकॉल के तहत करवाई की जानी है इसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा लॉक डाउन , सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग को पूर्णतया सुनिश्चित कराए जाने की बात कही गई। पुलिस पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना मास्क के पहने व बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों का वाहन तुरंत सीज किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमते पाया गया तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेंद्र नाथ यादव, एसडीएम तुलसीपुर विनोद सिंह, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, ड्रग इंस्पेक्टर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।