छपिया:पुलिस ने जुआ खेलते 4 लोगो को किया गिरफ्तार | CRIME JUNCTION छपिया:पुलिस ने जुआ खेलते 4 लोगो को किया गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया:पुलिस ने जुआ खेलते 4 लोगो को किया गिरफ्तार


दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा:छपिया पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 450 रुपये भी बरामद किए गए हैं। चारों के खिलाफ छपिया थाने में जुआ अधिनियम के तहत केस हुआ दर्ज। मसकनवा चौकी प्रभारी अरविंद वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति लालगंज पायरखास में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर उनकी टीम तुरंत हरकत में आई। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनकी पहचान रामपाल पुत्र नंदु निवासी लालगंज पायरखास,दिनेश पुत्र राम गरीब निवासी लालगंज पायरखस, नन्हे साहनी पुत्र द्वारिका निवसी कथई जिला हरदोई व श्रीकांत साहनी पुत्र गोबरे निवासी लालगंज पायरखास थाना छपिया के रूप में हुई है।
गिरफ्तारकर्ता टीम में रामू सिंह, अजय निषाद,गोविंद,नागेंद्र शामिल रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे