Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा एसडीएम ने बलरामपुर गोंडा सीमा का किया निरीक्षण


बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के पड़ोसी जिला गोंडा में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिले के सभी सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी गई है । शुक्रवार की दोपहर उपजिलाधिकारी नरेंद्र नाथ यादव तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने बलरामपुर गोंडा मार्ग पर कुआनो वन रेंज के पास बनाए गए सीमा बैरियर का निरीक्षण किया  ।दोनों अधिकारियों ने सीमा पर कड़ी सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया । 
वीडियो
जानकारी के अनुसार गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर कुआनो 1 रन जी के पास बनाए गए सीमा का निरीक्षण करते हुए सीओ सिटी राधा रमण सिंह तथा उप जिलाधिकारी सदर नरेंद्र नाथ यादव ने ड्यूटी पर उपस्थित लोगों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी । साथ ही साथ उनको क्षेत्राधिकारी नगर राधा रमण सिंह द्वारा यह सख्त निर्देश दिया गया कि बाहर से आने वाले समस्त वाहन  एवं व्यक्तियों को जनपद में आने से प्रतिबंधित किया जाता है । मेडिकल एवं आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आने वाली सेवाए एवं गन्ने से लदी गाड़ियां इस प्रतिबंध से  मुक्त रहेगी । उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कोई भी व्यक्ति  जनपद में प्रवेश करता है तो उसको बैरियर से ही एंबुलेंस के माध्यम से सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।  बता दें कि गत 2 दिनों से कई व्यक्तियों के अन्य जनपदों से जिले में आने की सूचनाएं मिल रही थी । शुक्रवार की सुबह लखनऊ से चलकर दो लड़कियां कार द्वारा बलरामपुर पहुंच गई, जिसके बाद संबंधित विभागों में हड़कंप मच गया । हालांकि दोनों लड़कियों को पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य टीम की मदद से  क्वॉरेंटाइन  सेंटर  पहुंचा दिया । इससे पहले भी  आए कई लोगों को  क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया जा चुका है । पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी सहित सभी अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ाने के लिए स्वयं निरीक्षण शुरू कर दिया । सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने का निर्देश जारी किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे