Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:आर्य वीर दल के संयोजन में चलेगा ऋषि लंगर


बलरामपुर  ।।  जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित ओम भवन पर लिए गए निर्णय के क्रम में आर्य वीर दल के संयोजन में ऋषि लंगर का आयोजन 4 मई से किया जाएगा। लंगर में जिला मुख्यालय के उन तमाम गरीब बेसहारा लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था होगी, जिनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है । लंगर में भोजन प्राप्त करने के लिए पहले से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा ।

                         आर्य वीर दल के संयोजक अशोक आदि ने बताया कि  कोरोना के चलते हैं मेला ग्राउंड में बेरोजगारी के कारण तमाम परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके थे जिन्हें दो वक्त की रोटी उपलब्ध कराने के लिए सहयोग करने की अपील पर अशोक कुमार बौद्ध, सेतुबन्ध त्रिपाठी, पूर्व कमिश्नर उत्सवानन्द मिश्र, डॉ ए के सिंह, डॉ दिनेश मिश्र जनपद के कुल 5 समाजसेवी आगे आये है।  उन्होंने बताया कि आगामी 4 मई से लंगर ओम भवन के बगल स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में संचालित किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण भी शुरू करा दिया गया है। । अब तक कुल 300 लोगो का पंजीकरण करके पूरे क्षेत्र को 15 खण्डों में बाट दिया गया है और घर- घर भोजन पहुचाने हेतु आर्य वीरों की एक दयानन्द सेना का गठन करके उसमें 16 टोली नायक बना दिये गए है। प्रत्येक पंजी कृत व्यक्ति को आर्य वीर दल द्वारा तथा सभी 16 टोली नायक एवं व्यवस्था में लगे सभी आर्य वीरो को प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया जाएगा । विना पास के लंगर में हस्तक्षेप करने वालो के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही  की जाएगी । आज लंगर को अंतिम रूप देते हुये व्यवस्था बांट दिया गया है।  आज की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था मेवालाल पुलिस चौकी प्रभारी श्री गुप्ता जी, दान वीरो से आये दान का लेखा जोखा संजय कुमार शुक्ल, भोजन सामग्री एवम भोजनालय व्यवस्था सत्य प्रकाश शुक्ल, भोजन वितरण हरीकान्त मिश्र, को सौंपी गई है । दयानन्द सेना के टोली प्रभारी स्वामी श्रद्धानन्द टोली  प्रभारी  स्वामी आत्मानन्दआत्मानन्द, पंडित राम प्रसाद विस्मिल टोली प्रभारी रामशंकर मिश्र, सरदार भगत सिंह टोली प्रभारी चंद्रेश प्रताप मिश्र, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी टोली प्रभारी हरिशंकर, पंडित लेखराम टोली प्रभारी संचित राम, श्री राम टोली  प्रभारी राम सागर,  श्री कृष्ण टोली प्रभारी सुरेश, बजरंगबली टोली प्रभारी बजरंगी लाल, श्री गोस्वामी टोली प्रभारी राजू, सावरकर टोली प्रभारी नंदन, गोलवलकर टोली प्रभारी राजेन्द्र, परशुराम टोली प्रभारी पुत्तू, चाणक्य टोली प्रभारी आलोक, महाराणा प्रताप टोली प्रभारी श्यामलाल, सुभाषचंद्र बोष टोली प्रभारी प्रदीप तथा लवकुश टोली ( रिजर्व ) प्रभारी बलदेव प्रसाद शर्मा   को नामित किया गया है । उन्होंने बताया कि बैठक में अपील किया गया कि फोटो खिंचवाने का लालच छोड़ने वाले दानवीरों से एक दिन का 300 केला (40किलो) अथवा 1000 रु दान देकर इस महायज्ञ में सहभागी बन सकते हैं। इस लंगर में किसी भी दानदाता अथवा दान ग्रहण करने वाले व्यक्ति का फोटो कदापि नहीं खींचा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे