Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अज्ञात चोरों ने दुकान का कुंडी तोड़कर नगदी समेत सामान लेकर हुए फरार


बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। बेलहर थानाक्षेत्र के बेलहर कलां चौराहे पर बीती की रात अज्ञात चोर एक दुकान की कुंडी तोड़कर नगदी समेत हजारों का सामान उठा ले गए। दुकानदार ने बताया कि लाकडाउन के वजह से दुकान बंद चल रही है। शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने दुकान कि कुंडी टूटा देखकर हमको सूचना दिया। सूचना पाकर हमने जब दुकान को देखा तो सामान बिखरा हुआ था और पैसा गायब मिला। सुबह जानकारी होने पर उसने बेलहर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस की दिये  गये तहरीर में अमरनाथ राय पुत्र परमात्मा ने लिखा है कि बड़ौदा यूपी बैंक के समाने उसकी जनरल स्टोर की दुकान है। रात में कुंडी तोड़कर अज्ञात चोर दुकान के कुछ सामान तथा डायरी में रखा 19700 रुपया नक़द चुरा लिया। यह पैसा बैंक के लोन खाते में जमा करने के लिए रखा था। दुकानदार ने बेलहर थाना पर तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग किया है। इस बबात एसओ बेलहर अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे