Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एडीओ पंचायत ने सफाईकर्मियों को दिया सुरक्षा कवच व सैनिटाइजर


■ ब्लॉक का हर गांव, हर घर होगा सैनिटाइज

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जैसे जैसे कोरोना महामारी अपने कदम बढ़ा रहा है, वैसे वैसे इसके खिलाफ लड़ाई भी शासन व प्रशासन ने तेज कर दिया है। लॉक डाउन 2 के दौरान भी सभी प्रशासनिक अमला भी अपने कर्तव्य को पूर्ण करने में तत्परता से लगा हुआ है। सफाइकार्य के लिए सफाईकर्मी भी अपने कर्तव्य को पूर्ण करने में पूरे मन से प्रयासरत है। कम संसाधन के भी सफाइकार्य को बेहतर ढंग से निभाया जा रहा है। यह कोरोना योद्धा भी कोरोना  संक्रमण को हराने के लिए तत्पर है। जिसमे ब्लॉक प्रशासन भी इनके सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए तत्पर है।
बताते चले कि आज शुक्रवार को मेंहदावल ब्लॉक में सभी सफाईकर्मियों में सुरक्षा कवच व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस सुरक्षा कवच में हेलमेट, जैकेट, ग्लव्स आदि दिया गया। जिससे इन सफाईकर्मियों को किसी भी बीमारी से बचाया जा सके। यह सब इन्हें ब्लॉक के अधिकारी एडीओ पंचायत मोइनुद्दीन सिद्दीकी द्वारा दिया गया। इसके साथ ही इनके द्वारा सभी सफाईकर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी सफाईकर्मी द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायत में सैनिटाइज के करने की गति बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया। इनके द्वारा बताया गया कि कोई भी घर अथवा ग्रामीण क्षेत्र सैनिटाइज होने से बच न पाए क्योंकि यही सभी बचाव ही कोरोना संक्रमण को बचाने में सहायता करते है। इसके साथ ही सभी लोग ग्राम में सोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन करेंगे। साथ ही ग्रामीणो को भी इसके लिए प्रेरित करते रहंगे। इस तरह से अनेको बातो को एडीओ पंचायत द्वारा कहा गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत मोइनुद्दीन सिद्दीकी, ग्राम विकास अधिकारी गिरजेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि रियाज अहमद सहित सभी सफाईकर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे