■ नगरवासियों ने किया पुष्प वर्षा
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल तहसील क्षेत्र में भी लॉकडाउन 2 के दौरान भी हर क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहता है। एकाध जगहों पर थोड़ी बहुत चहल पहल को भी सूचना मिलने पर लोगो को निर्देश दिया जाता है कि हर घर मे ही रहे। मेंहदावल एसओ करुणाकर पांडेय के अगुवाई में थाना क्षेत्र पूरी तरह से लॉकडाउन 2 का पालन कर रहा है। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्रा द्वारा भी अपने कर्तव्य को बखूबी पालन करवाना भी सराहना का कार्य है। बताते चले कि इसी क्रम में शुक्रवार को डीएम रवीश गुप्ता एवं एसपी ब्रजेश सिंह द्वारा भी मेंहदावल तहसील क्षेत्र में लॉकडाउन 2 के दौरान होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखा गया और इस दौरान जूनियर हाईस्कूल में बने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर सभी जानकारियों को प्राप्त किया। इस दौरान डीएम व एसपी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी उपायों को सभी उपस्थित लोगो को बताया गया। साथ ही थानाध्यक्ष को आरोग्य सेतु एप का सभी स्मार्ट मोबाइल धारक में जांच का निर्देश दिया गया और जिस स्मार्ट मोबाइल धारक ने एप नही लोड किया है। उस पर चेतावनी दिया जाये कि सभी स्मार्ट मोबाइल धारक आरोग्य सेतु नही लोड किया तो कार्यवाही होगी। इसके साथ ही थानाध्यक्ष मेंहदावल को लॉक डाउन 2 में भी पूर्ण सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। इस तरह से जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अनेको दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नगरवासियों द्वारा डीएम, एसपी सहित सभी अधिकारियों पर पुष्प वर्षा किया गया। इस अवसर पर एसओ करुणाकर पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्र, नगर के युवा अजीत गुप्ता, अमित जायसवाल, संतोष, वंशी अग्रहरि, गोरख, मिथिलेश, नगर पंचायत ईओ प्रदीप कुमार सहित अनेको पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ