Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संतकबीरनगर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग, गांव हुआ सील


हेल्पलाइन नंबर पर दे सूचना प्रशासन करेगा मदद:डीएम

संतकबीरनगर। जनपद में पहला कोरोना मरीज पाए जाने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। दुधारा थाना क्षेत्र के गांव निवासी की संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात उसे बस्ती जनपद के आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया तथा उसके परिवार के लोगों को जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। जहां स्वास्थ्य टीमों द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है, कोई भी व्यक्ति अब गांव में प्रवेश नहीं कर सकेगा। आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को जिला प्रशासन द्वारा गठित टीमों के द्वारा पूरा किया जाएगा। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है, सिर्फ पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी आवश्यकता पड़ने पर गांव के अंदर प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही मरीज के घरवालों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने के पश्चात उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही पूरे जनपद में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी जारी किया गया। आम जनमानस से जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई है कि जनपद के निवासियों को जो बाहर से जल्द ही जनपद में आए हैं और उन्हें किसी प्रकार का लक्षण महसूस होता है तो वे जनपद हेल्पलाइन नंबर पर स्वतः ही सूचना दे दे, जिस पर जिला प्रशासन द्वारा उनका सहयोग किया जाएगा। किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। अन्यथा प्रशासन द्वारा पकड़े जाने पर उन पर कानूनी कार्रवाई भी की सुनिश्चित है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील जनपद वासियों से करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आप सभी का सहयोग चाहता है, जिससे इस संकट की घड़ी को टाला जा सके। आम जनमानस प्रशासन की मदद करें लॉक डाउन का पूर्णता पालन हो इसके लिए जिम्मेदारों को निर्देशित भी किया गया।


ड्रोन की जद में आया चोरहा गांव

दुधारा थाना क्षेत्र के सेमरियावा विकासखंड अंतर्गत एक ग्राम पंचायत मे कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जहां जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। तो आनन-फानन में जिला प्रशासन द्वारा उक्त गांव को सील करते हुए ड्रोन कैमरे की मदद से गांव की निगरानी शुरू की गई। बुधवार देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गांव को सील कर मरीज और उसके परिवार को आइसोलेट करवाया गया और गांव की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई। गांव के लोग घरो से बाहर ना निकले इसकी निगरानी करने के लिए ड्रोन कैमरे की सहायता भी ली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे