Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बैंकों में लग रहा है भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां


रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावां,संतकबीरनगर। एक तरफ जहा देश के प्रधानमंत्री व सुबे के मुख्य मंत्री द्वारा 21 दिन का लाकडाउन जारी है,और सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जा रहा है,और शासन प्रशासन को भी अवगत कराया गया है, कि भीड़ एक जगह न हो और एक से पाँच व्यक्ति से अधिक न हो सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाये, लेकिन बैंकों में लगी भीड़ यह साबित कर रही है कि सरकार की मंशा व कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ताजा मामला लोहरौली ठकुराई, दुधारा व उसरासहीद प्रकाश में आया है नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते सोशल डिस्टेंशन बनाये रखने का फरमान क्षेत्र में बेअसर साबित हो रहा है। जिससे सरकारी मंशा पर ग्रहण लगता दिख रहा है। मामले को लेकर संबंधित जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंशन बनाने के आदेश की धज्जियां उड़ाने का सिलसिला जारी है। सोमवार को पूर्वांचल बैंक दुधारा, पूर्वांचल बैंक उसराशहीद सहित अन्य बैंकों पर हालात कुछ ऐसे ही दिखे। बैंकों के सामने लगी लाइनों में खड़े हुए लोगों को डिस्टेंस बनाकर खड़ा तक नहीं किया गया जिससे सोशल डिस्टेंशन बनाने का सरकारी आदेश कागज़ी बनकर रह गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे