Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बढ़े हुए लॉकडाउन के बाद सरकारी मदद की दरकार हुई बहुत जरूरी


रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमेरियावा, संतकबीरनगर। नोवेल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से आज समुचे देश परेशान एवं हलकान है, प्रधानमंत्री व सुबे के मुख्य मंत्रियों द्वारा 3 मई यानी 40 दिन का लाकडाउन जारी है, जिससे देश व प्रदेश में रह रहे दिहाड़ी मजदूरो, गरीबो व असहायो, एवं लाचारों के समने गम्भीर संकट आन पड़ा है, संकट से जूझ रहे लोगों को संक्रमित से बचाने के लिए देशव्यापी लाकडाउन के जारी है, नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लाकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों व असहायों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिससे इनके परिवार के सामनेे भुुुखमरी का संंकट खड़ा हो गया है। क्षेेत्र के गांंव बढ़यामाफी निवासी कैसर हुसैन पुत्र अब्दुल जलील, कैसर अली पुत्र मजीबुल्लाह, गुलाम हुसैन पुत्र अब्दुल जलील मु.आफाक पुत्र अ.जब्बार, अफसर पुत्र मोलहू, अफजल पुत्र मोलहू, अशफाक पुत्र अ.जब्बार, वसीम पुत्र नसीम, मु. ईसू पुत्र अ.जब्बार, आजाद पुत्र शमसुल हक, मु.अमीन पुत्र सने हाजी, अली हुसैन पुत्र अ.जलील, सैयद अली पुत्र नबी हुसैन, अब्दुल हकीम पुत्र यार मुहम्मद,शमीम पुत्र  नसीम, अबरार हुसैन पुत्र अ.जलील, मु. मुख्तार पुत्र अ.जब्बार, अहमद हुसैन पुत्र अ. जलील, अब्दुल लतीफ पुत्र मु.सलीम, दिलशाद पुत्र मु.कलीम आदि ने बताया कि वह मेहनत मज़दूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लाकडाउन के चलते सारे काम बन्द हो गये हैं। जिससे उनका परिवार भुखमरी का शिकार हो रहा है। ग्राम प्रधान अब्दुल फहीम ने कहा कि गाइडेंस एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी तथा अपने स्तर से हमने मदद की है लेकिन इतने लम्बे लाकडाउन के लिये सरकारी मदद बहुत ही जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे