Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शबे बारात के अवसर पर इबादत घर मे ही करे-चौधरी औरंगजेब


■ भाजपा पदाधिकारी ने साबुन,सूजी आदि का किया वितरण

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। इस बार शबे बारात पर लॉक डाउन के कारण इबादत  भी घरों में ही करना है। किसी भी तरह से लोगो को मस्जिद, कब्रिस्तान आदि जगहों पर इस बार लॉक डाउन के कारण पाबंदी है। इस तरह का आदेश मुस्लिम धर्मगुरुओं व उनके प्रतिनिधियो द्वारा दिया जा रहा है। जिससे लॉक डाउन का पालन कर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। बताते चले कि इस बार शबे बारात पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि चौधरी औरंगजेब द्वारा गुरुवार को होने वाले शबे बारात के अवसर पर गरीबो, असहायो में साबुन, सूजी आदि का वितरण किया गया। जिससे हर गरीब मुस्लिम परिवार में शबे बारात के अवसर पर किसी भी परिवार को दिक्कत का सामना न करना पड़े। पूर्व में भी गरीबो में इनके द्वारा राशन वितरण किया गया था। आज पुनः आने वाले शबे बारात के अवसर पर भाजपा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण आज विश्व समुदाय में महामारी फैली हुई है। जिससे सभी देशों में लॉक डाउन व  आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई हैं। जिससे सभी धर्मो के इबादत गाह बंद चल रहे है। इस बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय सोसल डिस्टेंस ही है। जिससे हम सभी इस महामारी से बच सकते है। आज विश्व के विकसित देश इस महामारी से पूरी तरह से परेशान है। इसलिए सभी को अपने घरों में रहकर ही शबे बारात पर अल्लाह से गुनाहगार बन्दों की भी दुआ को सुनकर उन्हें जहन्नम से निजात दिलाता है। शबे बारात पर सभी को इस बीमारी से निजात पाने के लिए अल्लाह से दुआ करनी होगी। जिससे यह महामारी खत्म हो जाये। इस तरह से सभी मुस्लिम परिवार से इल्तिजा किया कि सभी अपने घर मे ही इबादत करे। इस तरह से तमाम बातो को उनके द्वारा कहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे