Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रशासन द्वारा राशन वितरण में सहयोग करने उतरे एनसीसी कैडेट्स


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में कोरोना के जंग में शासन से अनुमति मिलते ही एन सी सी कैडेट्स लोंगो तक राशन पैकिंग व सप्लाई में लग गए हैं। यह सभी एनसीसी कैडेट्स गरीबों तथा बेसहारा लोगों के बीच  राशन किट के पैकिंग तथा वितरण में सहयोग करेंगे । 

                    जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रशासन की ओर से स्वयं सेवी संस्था को दी गई जिम्मेदारी में अपना सहयोग देने के लिए एन सी सी कैडेटों ने मोर्चा संभाल लिया है। यह जानकारी देते हुए 51वीं यू पी बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल विकास गोस्वामी ने बताया कि अभी आवश्यकता के अनुसार  एम एल के पी जी कॉलेज व डी ए वी इंटर कॉलेज के  लगभग एक दर्जन कैडेट्स इस कार्य मे लगें हैं जैसे जैसे जरूरत होगी उसके हिसाब से कैडेट्स अन्य कार्य मे लगाये जायेंगे। इस कार्य मे उन्हीं कैडेटों को लगाया जा रहा है जिनकी उम्र 18 वर्ष अथवा उससे अधिक है तथा जिनके अभिभावकों की सहमति प्रमाण पत्र मिल चुका है।  उन्होंने बताया कि एम एल के महाविद्यालय में अध्ययनरत सिद्धार्थनगर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती जिलों के कैडेट्स भी अपने-अपने जनपदों में इस पुनीत कार्य में प्रशासन का सहयोग करेंगे ।  उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ मिलकर यह व्यवस्था बनाई जा रही है कि जिस जिले के कैडेट्स हो वह उसी जिले में ही प्रशासन का सहयोग करें। इस कार्य मे मेजर हरि प्रकाश वर्मा, सी टी ओ डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व पी आई स्टाफ तेजपाल का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे