बलरामपुर:मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण | CRIME JUNCTION बलरामपुर:मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण


बलरामपुर।। कोविड-19 वायरस के संक्रमण के रोकथाम व बचाव की स्थिति का जायजा देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त महेंद्र कुमार व डीआईजी डॉ राकेश सिंह द्वारा जनपद बलरामपुर के भ्रमण के दौरान लिया गया।

                   जानकारी के अनुसार  शनिवार को  देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त महेंद्र कुमार तथा डीआईजी  डॉ राकेश सिंह दौरान मण्डलायुक्त द्वारा सेन्टजेवियर्स इण्टर काॅलेज क्वारंटाइन सेन्टर व जीसस एण्ड  मैरी काॅलेज का निरीक्षण किया गया। सेन्टजेवियर्स इण्टर काॅलेज  क्वारंटाइन सेन्टरों में अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले 138 व्यक्तियों तथा जीसस एण्ड मैरी क्वारंटाइन सेन्टर में 105 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा क्वारंटाइन सेन्टर के कम्युनिटी किंचन का निरीक्षण किया गया व भोजन की गुणवत्ता देखी गयी । भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी । मण्डलायुक्त ने क्वारंटाइन सेन्टर पर लगे अधिकारी कर्मचारी को समय से क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों को समय से नाश्ता व भोजन देने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को प्रातः काल योगाभ्यास कराये जाने का निर्देश दिया। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि समस्त क्वारंटाइन सेन्टरों पर योगा टीचर द्वारा योगाभ्यास करवाया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने क्वारंटाइन सेन्टर पर विद्युत, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, शौचालय आदि की अच्छी व्यवस्था हेतु निर्देशित किया । मण्डलायुक्त ने क्वारंटाइन केन्द्र पर क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान मण्डलायुक्त व डीआईजी द्वारा क्वारंटीन सेन्टर पर क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों को नमकीन व विस्कुट का पैकेट दिया गया। मण्डलायुक्त के निरीक्षण के दौरान क्वारंटाइन केन्द्र पर तैनात मजिस्ट्रेट, तहसीलदार बलरामपुर शेखआलमगिर व अन्य राजस्व कर्मी तथा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने क्वारंटाइन सेन्टरों पर तैनात कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते हुये कार्य किये जाने को कहा। मण्डलायुक्त व डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक व अपर जिला मजिस्ट्रेट  को बार्डर पर कड़ी निगरानी किये जाने, लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, सीओ सिटी राधा रमण सिंह व योगा टीचर साक्षी, सुधांशू द्विवेदी, क्वारंटाइन सेन्टर पर तैनात राजस्व कर्मी, पुलिस टीम, मेडिकल टीम व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे