स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता के लिए कार्य करता रहेगा संस्था :अपूर्व शुक्ल



शिवेश शुक्ला 
बस्तीः स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से लोगों को कोरोना वायरस के क्रमण से बचाने के लिये मास्क और सेनेटाइजर बांटने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल जिला उद्योग कार्यालय पहुंचे, उन्होने यहां मौजूद कर्मचारियों और आगन्तुकों को डब्लूएचओ और आयुष मंत्रालय के गाइडलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

श्री शुक्ल ने कहा मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने में अब किसी को संकोच नही करना चाहिये। ये दोनो चीजें अब सभ्य समाज का स्टेटस सिम्बल हो गयी हैं। फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि संक्रमण से बचाने वाले मास्क और सेनेटीइजर की खरीद मध्यमवर्ग आसानी से कर सकता है। बावजूद इसके भी जनसामान्य में मास्क, सेनेटाइजर बांटे जा रहे हैं जिससे इसका प्रयोग करना लोगों की आदत बन जाये। इसी के साथ ही साफ सफाई के उपाय, आयुवेर्दिक काढा व इम्यूनिटी बढ़ाने के जो उपाय बताये जा रहे हैं बेहद उपयोगी हैं। इनके प्रयोग से कोरोना का संक्रमण स्वतः बेअसर हो जायेगा। मौके पर एलके पाण्डेय, शिवेश शुक्ला, प्रतीक भाटिया, उमंग शुक्ला, रजत सरकार, रणविजय सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, रघुवर कुमार, इलियास अहमद, पंकज कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, शिवाकर, सूरज आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने