Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रधान संग की बैठक, दिया निर्देश



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल ब्लॉक के सभागार में शनिवार को बीडीओ व स्वास्थ्य प्रशासन ने सभी ग्रामपंचायत के ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कर्मी भी शामिल रही। जिससे प्रवासी मजदूरों सहित सभी विषयों पर जिम्मेदारो द्वारा तमाम दिशा निर्देश दिया गया। जिससे क़वारंटीन केंद्र में रहने वाले प्रवासी मजदूरों पर ज्यादा केंद्रित था।
बताते चले कि मेंहदावल ब्लॉक के सभागार में बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत किया गया। जिसमें मेंहदावल ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कर्मी सहित स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक का उद्देश्य मुख्यतः यह रहा कि लॉक डाउन में भारी तादाद में आने वाले सभी प्रवासी मजदूर, कामगार को कोई भी दिक्कत न होने पाए। इसके साथ ही निगरानी समिति के कार्यो को भी बीडीओ द्वारा बताया गया। इस बैठक में बीडीओ द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अन्य सेवा कर्मियों से बताया गया कि क़वारंटीन में रहने वाले प्रत्येक प्रवासी मजदूर अपने क़वारंटीन अवधि को पूर्ण करने के पश्चात ही बाहर निकले। सभी ग्राम क्षेत्र में बनी निगरानी समिति द्वारा इनके क्रियाकलापों को नजर रखा जाए और कोई भी क़वारंटीन में रहने वाला व्यक्ति अगर इसके नियम को तोड़ता है तो तुरंत ही इसकी सूचना सक्षम अधिकारी को दिया जाए। किसी भी प्रकार से क़वारंटीन के नियम को फॉलो न करने वालो पर विधिसम्मत कार्यवाही को करवाया जाएगा। इसके साथ ही बताया गया कि बाहर से आने वाले लोगो मे राशन किट का वितरण किया जा रहा है। जिसके लिए तहसील प्रशासन और ब्लॉक प्रशासन द्वारा तत्परता से वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही जो लोग भी क़वारंटीन में है और शासन से राशन किट नही मिल पाया है वह सभी लोग शासन के राशन किट को पाएंगे। जिसके लिए ग्रामपंचायत अधिकारी व प्रधान द्वारा सूची तैयार किया जा रहा है। इस तरह से तमाम बातो को बीडीओ द्वारा कहा गया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ0 अनिल चौधरी, एडीओ पंचायत मोइनुद्दीन सिद्दीकी, ग्राम सचिव नेहा सिंह, प्रधान विनोद चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि रुदल यादव, प्रधान प्रतिनिधि रियाज अहमद, प्रधान प्रहलाद साहनी, प्रधान रामअवध आदि सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे