Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Mankapur: कल से स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन, तैयारिया पूरी



पवन जयसवाल
मनकापुर गोण्डा।रविवार को मनकापुर जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक ने निर्धारित औपचारिकताओ को पूरा करते हुए रेल यात्री कल से फिर रेलगाड़ियों में यात्रा कर सकेंगे।यह गाड़ियां एक जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी। फिलहाल यह सुविधा आरक्षित टिकटों के साथ उपलब्ध कराई गई है। इसी क्रम में मनकापुर जंक्शन पर रेल गाड़ियों के ठहराव व यात्रियों के सुरक्षा सुरक्षा को लेकर स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पांडे ने विभाग के साथ आवश्यक परामर्श कर उचित निर्देश जारी किए।मनकापुर जंक्शन पर कुशीनगर एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस,अवध एक्सप्रेस,शहीद एक्सप्रेस व चंपारण एक्सप्रेस का ठहराव नियमित समय सारणी के अनुसार होना है। स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पांडे के अनुसार कंफर्म टिकट होने पर ही यात्री को रेल परिसर में आने की अनुमति होगी। साथ ही मोबाइल में आरोग्य सेतु डाउनलोड होने वाले फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यात्रियों को 90 मिनट पूर्व स्टेशन पहुंचना होगा। जिससे थर्मल स्कैनिंग व आवश्यक जांच समय से की जा सके।
इस अवसर पर आरपीएफ चौकी प्रभारी अमरनाथ कार्य निरीक्षक इंजीनियर संजीव रंजन,वरिष्ठ अधीक्षक कुलदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद,सत्यदेव यादव,दयानंद प्रसाद,मुख्य टी सी रवि कुमार,मनदीप राम सहित उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे