Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...जिला अध्यक्ष व विधायक ने किया हाटमिक्स सड़क का लोकार्पण

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह तथा विधानसभा तुलसीपुर से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने नई हाट मिक्ससड़क एवं इंटरलॉकिंग पटरी का लोकार्पण किया।

 जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के आदर्श नगर पंचायत द्वारा निर्मित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग एवं बैरागी पुरवा मार्ग पर हाटमिक्स सड़क एवं इंटरलॉकिंग पटरी निर्माण का उद्घाटन एवं लोकर्पण विधानसभा तुलसीपुर से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने फीता काटकर किया । लोकार्पण करते समय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फिरोज पप्पू भी मौजूद थे। इस सड़क के बनने से वहां पर निवास कर रहे वार्ड वासियों के साथ साथ नगर में आने जाने वाले राहगीरों को भी बहुत सहूलियत होगी आये दिन लगने वाले जाम एवं जलभराव की समस्या से भी मुक्ति मिलेंगी। अध्यक्ष प्रतिनिधि फिरोज पप्पू ने इस अवसर पर कहा कि हम सब नगर पंचायत तुलसीपुर को स्वस्थ सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनुरुद्ध कुमार पटेल, जिला महामंत्री भाजपा विष्णु देव गुप्ता, बनारसीलाल मोदनवाल, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य दिलीप गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा बृज गोपाल पाण्डेय, मीरु शाह, मुशीर पप्पू, के.जी. यादव, श्याम सुंदर पाटेश्वरी प्रसाद, मुशाहिद खाँ भोला सोनी, प्रेम कुमार मित्तल,सन्तोष जयसवाल, मनीष त्रिपाठी आदि सभासद एवं लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे