Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्रदूषण नाशक महायज्ञ की पूर्णाहुति पर ३३जड़ी बूटियों से किया गया हवन




अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में आर्य समाज के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस पर आर्य वीर दल देवीपाटन परिमंडल कार्यालय ओम भवन बलरामपुर उत्तर प्रदेश मे ३ दिनों से चल रहे प्रदूषण नाशक महायज्ञ की पूर्णाहुति पर ३३जड़ी बूटियों से तैयार की गई हवन सामग्री एवं गाय के गोबर से बनी समिधा और गाय के घी से मिट्टी के बनवाए गए हवन कुंड मे मिट्टी के ही आचमनी, मिट्टी की ही थाली तथा मिट्टी के ही बने दीपक का प्रयोग करके हवन किया गया। समापन अवसर पर कर्म योगी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया।
      बलरामपुर में आर्य वीर दल के संयोजक अशोक आर्य ने बताया कि पूर्णाहुति के बाद कोरोना संकट काल में जनता की बढ़ चढ़ कर सेवा करने वाले श्रावस्ती पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम, बलरामपुर सदर पूर्व विधायक धीरू सिंह, डीआईजी देवीपाटन मंडल डॉ राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  देव रंजन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अरविंद कुमार मिश्र, जिला कारागार बलरामपुर के जेलर वी.के. राय, जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के डॉक्टर गिरधर चौहान, डॉ श्याम प्रकाश यादव, बलरामपुर नगर पालिका के सफाई नायक जयपाल आर्य, प्रिंट मीडिया के दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा तथा दैनिक जागरण एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लाइव टुडे न्यूज़ चैनल, यूपी इंडिया लाइव टीवी तथा इंडिया टीवी बलरामपुर के  ब्यूरो चीफ सहित कुल ३३ कोरोना फाइटर्स को "कोरोना कमांडो सम्मान पत्र तथा वैदिक साहित्य"भेंट करके सम्मानित किया गया। इनमें से जो अतिथि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे उन्हें आर्यवीर दल बलरामपुर की१६ सदस्यीय टीम के सेतु बंधक त्रिपाठी, उत्सवानंद मिश्र(पूर्व कमिश्नर), डॉ. ए के सिंह, बब्बल पांडे, संजय मिश्रा, जगदंबिका प्रसाद मिश्र, डॉ.प्रांजल त्रिपाठी, डॉ. परितोष सिन्हा, डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला, डॉ.दिनेश मिश्रा, डॉ. सतीश सिंह, आशुतोष पांडे "नीरज",  राधेश्याम मिश्र एडवोकेट, डॉ. तुलसीश दुबे, सत्य प्रकाश शुक्ला तथा आर्य अशोक तिवारी ने उनके ऑफिस में जाकर के सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व लाक डाउन के दौरान आर्य वीर दल द्वारा ओम भवन में 21 दिनों तक कोरोना नाशक चतुर्वेद शतकर्म महायज्ञ तथा 11 दिनों तक महर्षि दयानंद ऋषि लंगरका कार्यक्रम भी चलाया गया, जिसमें तीन मोहल्लों  के गरीब परिवारों के 700 सदस्यों को प्रतिदिन भोजन व भोजन सामग्री तथा वस्त्र आदि सामग्री उनके घर घर जाकर दयानंद सेना के टोली नायक  प्रतिदिन पहुंचाते थे। ऋषि लंगर मेंआर्य वीर दल ने पुलिस विभाग के 25, स्वास्थ्य विभाग के 11, मीडिया के 17 , सफाई विभाग के 5 तथा नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में  १०० गरीब महिला व पुरुषों को धोती ,साड़ी व सलवार सूट तथा साबुन, सेनीटाइजर , तेल आदि  भेंट करके सम्मानित किया गया ।  कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे