Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...नाला निर्माण को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता

तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के वार्ड नंबर 7 के निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देकर वार्ड में नाले निर्माण की मांग की है।

जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के निवासियों ने तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को ज्ञापन देकर सड़क के किनारे नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की है। वार्ड वासियों का कहना है कि जरवा रोड की सड़क तो बन गई लेकिन इसी सड़क के साथ-साथ बगल में नाले के निर्माण का कार्य कराया जाना था। पर किन्ही कारणों से नाले के निर्माण का कार्य नहीं हो पाया, जिसका दंश वार्ड नंबर 7 के निवासियों को झेलना पड़ रहा है। हल्की सी बरसात के साथ ही सड़क का पानी घर में चला जाता है, जिससे वहां निवास कर रहे लोगों को सड़क तक आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूरा वार्ड तालाब के समान परिवर्तित हो जाता है, जिससे कई प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। वार्ड वासियों ने बताया कि इसी समस्या को लेकर वार्ड वासी कुछ दिन पूर्व तुलसीपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से मिले थे, परंतु वहां से इस विषय में केवल आश्वासन ही मिला। ऐसे में इस समस्या के निराकरण के लिए वार्डवासी दीपक चौरसिया, मोहित सोनी व जैश खान सहित भाई लोगों द्वारा पुनः एक बार स्थानीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को लिखित ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान को शीघ्र अतिशीघ्र कराये जाने की मांग की गई है। विधायक द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि इस समस्या का समाधान अतिशीघ्र ही कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे