Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda:छपिया मंदिर खुला, श्रद्धालुओं ने किया दर्शन



संजय कुमार
बभनजोत गोण्डा:लाकडाउन के बाद छपिया मंदिर खुला तो श्रध्दालुओं ने दर्शन किया। मंदिर के महंत स्वामी देव प्रकाश स्वामी ने बताया कि निर्धारित नियमों का सभी हरिभक्तों को पालना करने पर ही दर्शन होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मंदिर में घुसने से पहले हाथ घुलना और सेनेटाइज करना जरूरी है। महंत स्वामी ने बताया कि मंदिर आरती के समय दो घंटा सुबह और दो शाम ही खुलेगा। मंदिर में दर्शन के लिए दूरी का पूरा ध्यान दिया जायेगा। सोमवार को सुबह मंदिर में पूजन, अर्चन और आरती की गई।स्वामिनारायण का जाप का जाप किया गया। शनिवार को जिससें ग्रामीण हरि। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति मनोज दीक्षित ने भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली का दर्शन और पूजन किया। मंदिर के महंत स्वामी ने कुलपति को फूल माला से सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किया। कुलपति ने भी महंत स्वामी का फूल माला पहना कर सम्मानित किया। गुरु प्रकाश स्वामी देव स्वामी,नंदू भाई, संजय तिवारी के के मिश्रतिवारी भानु स्वामी, भक्ति स्वामी, कन्नू भाई, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, घनश्याम शुक्ला, आनंद स्वरूप, हरि दर्शन स्वामी, हितेश भगत,शान्ति लाल महराज, जीतू भगत, घनश्याम भगत, किशोर भगत, धनजी भाई आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे