Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH:लल्लू महा रसोईं के जरिये कांग्रेस ने शुरू किया सेवा सत्याग्रह



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए पार्टी ने "लल्लू महा रसोई" के जरिये शुरू किया "सेवा सत्याग्रह"। यहां पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय "इंदिरा भवन" पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय सचिव व प्रतापगढ़ प्रभारी प्रदीप कोरी की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। रसोईं में पका भोजन तैयार कराकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीबों, मजदूरों व जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया। ज्ञात हो कि गत 20 मई को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को प्रदेश सरकार ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वे गरीबों, मजदूरों, असहायों व जरूरतमंदों की सेवा कर रहे थे। कांग्रेसियों ने आरोपित किया कि गरीब, मजदूर व श्रमिक विरोधी प्रदेश सरकार को यह सेवा रास नहीं आयी, और अजय कुमार लल्लू को फर्जी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस अवसर पर डा0वी0के0सिंह, वरुण मिश्र, रोहित शुक्ल, यमुना प्रसाद पांडेय, संतोष त्रिपाठी, सुरेश मिश्र, मनोज पांडेय, श्याम शंकर तिवारी, सरोज कश्यप, सलीम उल्ला, सोनी तिवारी, चंद्रनाथ शुक्ल, अजय तिवारी, सुभाष तिवारी, राजेश सिंह, अमित सिंह, परमानंद पांडेय, वेदांत तिवारी सहित आदि कांग्रेसजनों ने सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे