Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PRATAPGARH:समाजसेवी बाबू अवधेश सिंह की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि



व्यक्तित्व व कृतित्व प्रकाश डालते हुए लोगो ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । समाजवादी चिंतक वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सभासद दिवंगत अवधेश सिंह की प्रथम पुण्यतिथि नगर के अजीत नगर ठकुरैया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके पुत्र जबर सिंह व अधिवक्ता अजय सिंह  के आयोजन में मनाई गई।इस मौके पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।बता दें कि 
वरिष्ठ समाजसेवी रहे बाबूअवधेश सिंह बीते 21 जून 2019 को दिवंगत हुए थे। लोगों ने कहा कि बाबू अवधेश सिंह  अपनी मधुर वाणी से सबके प्रिय रहे और दिन पर दिन उपलब्धियां हासिल करते हुए जनपद के कोने-कोने में अपने मधुरवाणी व सामाजिक कार्यों के चलते ख्याति हासिल की थी। आज उनके पुत्र गण अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए उसी ख्याति को हासिल करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं । वक्ताओं ने कहा कि बाबूजी आज हम सबके बीच नहीं है किंतु उनकी स्मृतियां अमर है।वह सदैव अपने कार्यों व उल्लेखनीय उपलब्धियों से संसार में प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने महामनाव के रूप में जीवन जिया और धर्म से कभी विरत नही हुए।इस मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से सभासद आशुतोष, अनिल,आशुतोष सिहं प्राचार्य, शरद सिहं ,सत्य जीत सिहं,अशोक शुक्ला ,के के सिहं एडवोकेट, संजय सिहं नेता अच्छन मामा आदि रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे