अखिलेश्वर तिवारी/अजीत श्रीवास्तव
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्षेत्र में एक बहुत ही प्राचीन तथा अद्भुत शिवालय स्थापित है, जहां पर स्वयंभू शिवलिंग स्थापित है । यह मंदिर हजारों लाखों शिव भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। शिव से जुड़े प्रमुख पर्वों तथा सावन मास में इस मंदिर पर विशेष आयोजन होते हैं । जलाभिषेक करने के लिए यहां पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ भी जुड़ती है। हालांकि इस समय कोरोना के कारण अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, जिसके कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।
तुलसीपुर तहसील के पचपेड़वा के निकट स्थित शिवगढ़ मंदिर आसपास के क्षेत्रों में बहुत प्रसिद्ध माना जाता है। यहां हर साल सावन के माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और दर्शन करते हैं। हमारे संवाददाता जब मंदिर पर पहुंचे तो वर्तमान समय की महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा उचित दूरी एवं मास्क का अक्षरशः पालन कराया जा रहा था । प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने हमारे संवादाता से बात की और बताया कि लोगों को मुंह ढक कर एवं उचित दूरी बनाए रखने के लिए बार-बार प्रेरित कर रहे ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ