कृष्ण मोहन
गोण्डा:"कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...!"
प्रसिद्ध शायर दुष्यंत कुमार यह पंक्तियां जवाहर नवोदय विद्यालय के केयरटेकर के बेटी कु तुल्लिका पर सटीक बैठती है| गोंडा जनपद के तरबगंज तहसील क्षेत्र के चौबेपुर गांव के मूलनिवासी शिव कुमार सरोज वर्तमान समय में मनकापुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में बतौर एम टी एस( केयरटेकर) के पद पर तैनात हैं|
![]() |
कु तुल्लिका का आर्ट |
![]() |
कु तुल्लिका के चित्र |

कुमारी तुल्लिका ने संगीत वाद्य यंत्र, तो कहीं कार्टून के जैसी खुद की तस्वीर, लोक संगीत पारंपरिक नृत्य, दीवाल पेंटिंग, योगा, फुटबॉल एवं वालीबाल खेलते हुए व्यक्ति की परछाई, पशु प्रेम, पर्यावरण, महापुरुषों के चित्र जैसे दर्जनों चित्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय की दीवारों पर जीवंत किया है|
कुमारी तुल्लिका के हौसले एवं चित्रकला के क्षेत्र में अत्याधिक रुचि एवं पारंगता देखते हुए कुमारी तुल्लिका के पिता शिव कुमार सरोज गौरवान्वित महसूस करते हैं|
![]() |
अपने भाई बहन एवं पिता के साथ कु तुल्लिका |
वही विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों ने कुमारी तुल्लिका को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है|
तूलिका जी के इस उत्कृष्ट कार्य की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है! वास्तविक अर्थों में वह विद्यालय की गौरव है, ईश्वर उन्हें हर सम्भव सफलता प्रदान करें !
जवाब देंहटाएंतूलिका जी का कार्य उत्कृष्ट एवम सराहनीय है,उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है ! नूतन भविष्य में भी वो इसी तरह बेहतर करें एवम औरों के लिए प्रेरणा बनें ऐसी आशा है! वास्तविक अर्थों में वह विद्यालय की गौरव है,ईश्वर उन्हें हर सम्भव सफलता प्रदान करें !
जवाब देंहटाएं