अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सभी क्षेत्रों में आजाद भारत का 74 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कोरोना बाल होने के कारण गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए ध्वजारोहण के समय लोग मास्क लगाकर तिरंगे को सलामी देते नजर आए पुराना के कारण ही जिले में कहीं भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ सरकारी गैर सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों संस्थानों के अधीक्षकों द्वारा राष्ट्रध्वज फहरा कर स्वतंत्रता दिवस पर मनाया गया ।
जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराने के उपरांत राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपील किया कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते रहें। 2 गज दूरी मास्क जरूरी मंत्र का अनुपालन जरूर करें । साथ ही समय-समय पर अपने हाथों को सेनेट्राइज करते रहें । हाथों को साबुन से दो दो घंटे के अंतराल पर धोते रहें।
पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने विद्यालय परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया । विद्यालय में उपस्थित बच्चों तथा अध्यापक अध्यापिकाओं ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को नमन किया । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, एके तिवारी, टीएन शुक्ला, बंदिता शुक्ला, रूबी त्रिपाठी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिखा पांडे, अध्यापक राघवेंद्र त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव, एके शुक्ला, रूबी त्रिपाठी, राजमणि, लता श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, दीक्षा श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला व राजू श्रीवास्तव सहित अन्य कई अध्यापक अध्यापिकाएं तथा शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद थे ।
मुख्यालय के ही सुंदरदास राम लाल इंटर कॉलेज परिसर में विद्यालय के प्रबंधक निर्देशिका रंजना पांडे ने राष्ट्रध्वज फहराया राष्ट्रध्वज हराने के बाद प्रधानाचार्य नरसिंह नाथ मिश्र निदेशक अशोक तिवारी सहित अन्य अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । प्रबंध निदेशक श्रीमती पांडे ने अपने संबोधन में विद्यालय के समस्त बच्चों अभिभावकों तथा शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना देते हुए कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते रहने का सुझाव दिया तथा कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं । अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।
स्वतन्त्रता दिवस के सुभ अवसर पर बलरामपुर मॉडर्न स्कूल मे सोशल डिस्टेन्सिग के साथ झण्डारोहण एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा मे विशेष स्थान प्राप्त कर जिले मे नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र को ट्रस्ट बोर्ड सदस्य ने अपने पिता की स्मृति मे 11-हजार नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार तिवारी ने छात्र कों बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि विद्यालय परिवार कों पूर्ण आशा हैै की यह छात्र निश्चित रूप से भविष्य मे प्रतियोगी परीक्षाओं मे बेहतर स्थान प्राप्त कर देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेगा ।