अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के प्रभारी मंत्री पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर कैबिनेट मंत्री उ. प्र. सरकार चेतन चौहान के आकस्मिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन पर शोक सभा का आयोजन करके भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया । उपस्थित सभी लोगों ने प्रभारी मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन को प्रदेश के साथ-साथ जिले के क्रिकेट प्रेमियों तथा और राजनैतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया ।
जानकारी के अनुसार चेतन चौहान कोविड-19 से संक्रमित थे । रविवार को गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में उनका निधन हो गया । निधन की सूचना मिलते ही खेल प्रेमियों व उनके चाहने वालों सहित भाजपा परिवार शोकाकुल हो गया । उनका निधन मंत्री मंडल के साथ- साथ जनपद बलरामपुर के लिए बड़ी क्षति है । उनके निधन से क्रिकेट जगत और राजनीति के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति हुई है। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की ।
श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष डा. अजय सिंह ' पिंकू', प्रदेश परिषद सदस्य अनूप चंद्र गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिह बैस, जिला महामंत्री रवि मिश्रा व वरुण सिंह 'मोनू', जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, निर्वतमान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शर्मा, अमर नाथ शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, युवा मोर्चा महामंत्री सुशील तिवारी व आई टी संयोजक अंशुमाली सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री चेतन चौहान को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन् किया ।
🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ