Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...क्लीन बलरामपुर के लिए नगर पालिका की पहल

अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद नगर को स्वच्छ क्लीन एवं ग्रीन बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । नगर के लोगों की बराबर शिकायत रही है कि कूड़ा डंपिंग वाले स्थानों से गंदगी बराबर फैलती रहती है। नगर वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने नई पहल शुरू की है, जिसके तहत अब घरों तथा दुकानों से कूड़ा एकत्रित करके सीधे हाइड्रोलिक वाली कूड़ा के लिए लाई गई बंद गाड़ियों के अंदर डाला जाएगा। ऐसी 10 बंद कूड़ा गाड़ियों को गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।


नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने बताया कि बलरामपुर नगर को स्वच्छ, सुंदर, साफ सुथरा तथा हरा-भरा बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। नगर पालिका के सफाई कर्मी सड़कों, नालियों, गलियों तथा मोहल्लों की बराबर सफाई कर रहे हैं । सड़कों तथा नालियों से निकला कूड़ा कचरा सीधे गाड़ियों में भरकर शहर से बाहर कूड़ा निस्तारण स्थल पर भेजा जाएगा । इसके अलावा घरों तथा दूकानों से निकलने वाले कूड़े कचरे को हाथ गाड़ी पर सफाई कर्मी इकट्ठा करके कूड़ा गाड़ियों में लाकर डालेंगे, जिसे कूड़ा गाड़ी शहर के बाहर निर्धारित स्थल पर ले जाएगी । उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से शहर के अंदर कूड़ा स्थल के आसपास फैलने वाली गंदगी से निजात मिलेगी । उन्होंने बताया कि आज 10 कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । शहर के एक दर्जन कूड़ा स्थलों को बंद कर दिया गया है । इन क्षेत्रों में अब सीधे घरों व दुकानों से सफाई कर्मी कूड़ा प्राप्त करेंगे और उसे बंद गाड़ियों के द्वारा शहर से बाहर भेजा जाएगा । उन्होंने बताया कि अभी 6 गाड़ी और आनी है, जिनके आने के बाद शहर के शेष बचे कूड़ा स्थलों को भी बंद कर दिया जाएगा और पूरा शहर पूरी तरह से कूड़ा मुक्त बना दिया जाएगा । उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि नगरपालिका के इस पहल में अपना सहयोग प्रदान करें । अपने घरों तथा दुकानों से निकलने वाले कूड़े कचरे को डस्टबिन में एकत्रित करते रहें और सफाई कर्मी के पहुंचने पर उसके ठेले में डाल दें । कूड़ा कचरा को इधर उधर ना फेंके, अपने घर, दुकान तथा मोहल्ले को स्वच्छ बनाए रखने में नगरपालिका का सहयोग करें । क्लीन बलरामपुर तथा ग्रीन बलरामपुर बनाने में हमारा सहयोग करें । सफाई कर्मी सभी मोहल्लों में नियमित रूप से कूड़ा एकत्रित करने अवश्य पहुंचेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे