Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GUJARAT: प्राइवेट स्कूल संचालको और शिक्षा माफियाओ की मनमानी से अभिभावक त्रस्त

 
संतोष तिवारी 
वडोदरा:   कोरोना वायरस के कहर से जहा पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है वही गुजरात मे पॖाइवेट स्कूल संचालक लाकडाउन के दौरान बंद रहे स्कूल की फीस भी वसूल कर रहे हैं| हालाकि गुजरात सरकार के तेज तराऀर शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडासमा ने पॖाइवेट स्कूलों से लाकडाउन के दौरान बंद महीनो की फीस नही लेने का फरमान जारी किया है और आनलाइन चल रही पढाई को भी तत्काल बंद किये जाने की वकालत की है | गौरतलब बात यह है कि सरकार के फरमान को दरकिनार करते हुये तमाम पॖाइवेट स्कूल लाकडाउन के दौरान बंद रहे महीनो की फीस के लिये भी अभिभावको पर दबाव बना रहे है और मानसिक दबाव बनाने के लिए आनलाइन क्लास भी शुरु कर दिया है और जिन जिन स्टूडेंट की फीस लाकडाउन के समय की बाकी है उन्हें लिंक न भेजकर उन्हें पढाई से वंचित किया जा रहा है | शिक्षा के मंदिर मे इस तरह से हो रहे व्यापारीकरण ने पूरी शिक्षा पॖणाली को ही शमऀसार कर दिया है |बडे बडे उद्योगपति और बिल्डर लाबी शिक्षा जैसे पवित्र ,नेक और सेवाभाव वाले क्षेत्र मे घुसकर इसका बाजारीकरण कर रहे बल्कि अपने पैसे और रसूख के बलबूते इसे मुनाफा कमा कर देने वाली पॖाइवेट लिमिटेड कंपनी मे तब्दील कर दियहै | सरकारो का लचर रवैया इनकी मनमानी पर अंकुश लगाने मे विफल हो रहा है | अभिभावक परेशान है खासकर मध्यम वगऀ जो इस महामारी की आथिऀक मार का सबसे बडा शिकार हो रहा है | वड़ोदरा के वरिष्ठ पत्रकार संतोष तिवारी ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर फीस के मामले मे हस्तक्षेप की मांग की है |        
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे