Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पीएनबी में हुआ शिक्षक सम्मान कार्यक्रम

अखिलेश्वर तिवारी


जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में शिक्षक दिवस के अवसर पर सायंकाल शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । बैंक प्रबंधन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी को शिक्षक सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में बैंक प्रबंधक सहित कई लोगों ने शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए ।

जानकारी के अनुसार शिक्षक दिवस के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। मुख्यशाखा प्रबंधक डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में स्वयं को एमएलके पीजी कॉलेज का पूर्व छात्र बताया। उन्होंने डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा की एक वनस्पति वनस्पति शास्त्री और पर्यावरणविद होने के अतिरिक्त डॉ तिवारी के निर्देशन में अट्ठारह शोध छात्र अपने शोध के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे हैं, जो अपने आप में एक कीर्तिमान हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त आपके वर्तमान में 75 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित किए जा चुके हैं । अभी तक लगभग 15 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं । जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक दायित्व का निर्वहन करते हुए आप के निर्देशन में बाल वैज्ञानिकों ने पेटेंटिंग का कार्य करते हुए स्टार्टअप इंडिया को मजबूत किया है । उन्होंने कहा कि डॉ तिवारी की शैक्षणिक यात्रा अभी भी अनवरत जारी है। इस अवसर पर उपस्थित पंजाब नेशनल बैंक के अनेक कर्मचारियों ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को पुष्प आर्चन करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे