Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BASTI NEWS:कप्तानगंज कृषि विकास केंद्र पर आयोजित हुआ किसान गोष्ठी फील्ड डे कार्यक्रम



सुनील उपध्याय 
बस्ती जिले के कप्तानगंज कृषि विकास केंद्र पर आज नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी के सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी फील्ड डे कार्यक्रम कृषि विकास केंद्र कप्तानगंज पे मनाया गया जिसमें जिला कृषि अधिकारी बस्ती
संजय श्रीवास्तव एफ.एम.ओ डॉक्टर आरपी सिंह डॉक्टर सर्वेश कुमार यादव ए.डी.ओ एग्रीकल्चर संजय कुमार गोदाम इंचार्ज इंचार्ज राजेश ओझा बी. टी.एम मनोज ओझा ए.टी.एम मारकंडे मिश्र ए.टी.एम क्षेत्र के तमाम संभ्रांत किसान उपस्थित रहे
जिसमें जिला कृषि अधिकारी व मौजूद सभी अधिकारियों ने कृषि फसलों में लग रहे रोगों के बारे में तथा उनके उपचार के बारे में पूरी जानकारी दी तथा फसल अवशेष ना जलाने विशेष हिदायत दी जिससे कि खेत की कार्बन शक्ति बनी रहे इसके तहत किसानों का भरपूर सम्मान किया गया जिसमें किसानों को अपने सवाल व समस्याओं को पूछने का पूरा समय दिया गया इसके अंतर्गत किसानों को पेन डायरी मास्क वह उचित जल जलपान की व्यवस्था करा कर संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया तथा लोगों को अपने खेत की उचित पैदावार वह पैदावार विधि के बारे में बताया गया जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत किसान अयोध्या प्रसाद नवल किशोर द्विवेदी मुकेश दुबे उर्फ विमल दुबे शुभ आशीष दुबे रामसूरत उर्फ समुंदर मौर्या आदि तमाम किसान उपलब्ध रहें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे